Poverty in our country

शनिवार, 8 जनवरी 2011

भविष्य से अनजान ,सच्ची मुस्कान लिए ये बच्चे काश हम इनके भविष्य के लिए कुछ ऐसा कर पाए की इनकी ये मुस्कान हमेशा बरकरार रहे ....

हाँ मै सोचता हूँ की अमीर वही होता है जो जिसके चहरे में सच्ची मुस्कान होती है , और मुझे तो दया उन पर भी आ रही है , जो पैसे वालो को अमीर समझते है , देश की गरीबी आप तभी हटा सकते हो जब आप दुरको अपना समझ सको , अपने देश में लोग केवल रोटी से गरीब नहीं है ,एक गरीबी और बढ रही है जिससे सभी प्रभावित हो रहे है वो है सही विचार ,रोटी तो एक दिन की मजदूरी से पा ली जा सकती है पर सही विचार पाने के लिए पीढ़िया लग जाती है , लोग लाइफ की अनावश्यक जरूरतों को पाने के लिए भागम दौड़ में इस कदर फश चुके है ,क्या ये लालच दिख नहीं रहा ? दिख रहा है सब को ? नहीं तो महसूस करिए क्या आप हर पल कंही न कंही उपेछित हो भी रहे है और कर भी रहे है? "ये बच्चे गरीब दिख रहे है आपको" पर वो क्या बचपना नहीं जो हम सभी करे जा रहे है जो हमरे दिल को गरीब बनाये जा रहा है ,